तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे भाषा के विशेषज्ञ पढ़कर कहें कि ये कलम का छोटा सिपाही ऐसा है तो भीष्म साहनी, प्रेमचंद, महादेवी वर्मा, जयशंकर प्रसाद, सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला', हरिवंश राय बच्चन, फणीश्वर नाथ रेणु आदि कैसे रहे होंगे... गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.

LATEST:


Sachin Ka Cricket IPL -4 me Dhamaka

सचिन तेन्दुलकर का धमाका : ट्वेन्टी-२० में मारी सेन्चुरी

सचिन तेंदुलकर ने ट्वेन्टी-२० में भी आज सेन्चुरी (नॉटआउट 100) ठोक दी. सचिन ने 66 गेंदों पर 12 चौके और 3 छक्के लगाए, जबकि रायडू ने 33 गेंदों पर चार छक्के और तीन चौके जड़े। इससे पहले सचिन का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत योग 89 (नॉटआउट) था। 

टेस्ट मैचों में 51 सेंचुरी और वनडे मैचों में 49 शतक लगा चुके सचिन आईपीएल में शतक पूरा करने वाले पांचवें भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले इस सीजन में मुरली विजय, मनीष पांडेय, यूसुफ पठान और पॉल वाल्थाती ने शतक लगाए हैं।

सचिन अपनी इस 100 रनों की पारी के साथ आईपीएल के इस सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। सचिन ने सर्वाधिक रन बनाने की दौड़ में कोलकाता नाइट राइर्ड्स के जैक्स कालिस (187) को पीछे छोड़ते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: