लाइव अपडेट : अन्ना माने, बगैर शर्त होगा अनशन
अरविंद केजरीवाल ने कहा- शुक्रवार को रामलीला मैदान जाएंगे अन्ना हजारे
Anna Hazare (Kisan Bapat Baburao Hazare) |
दिल्ली पुलिस द्वारा मंगलवार सुबह अन्ना हजारे की गिरफ्तारी के बाद से ही देशभर आक्रोश का माहौल है। संसद से लेकर सड़क तक अन्ना के समर्थन में लोग लामबंद हो गए। अण्णा को मजबूरी में मंगलवार को अन्ना को रिहा कर दिया गया पर उन्होंने अनशन की अनुमति की मांग करते हुए जेल छोड़ने से इंकार कर दिया भारी कशमकश के बीच बुधवार देर रात दिल्ली पुलिस ने अन्ना को बिना शर्त 15 दिन के अनशन की मंजूरी दे दी। पूरे घटनाक्रम पर एक नजर :
गुरुवार का घटनाक्रम
* शुक्रवार को सुबह 9 से 10 बजे के बीच रामलीला मैदान जाएंगे अन्ना हजारे।
* हजारों समर्थकों के साथ जेल से राजघाट होते हुए रामलीला मैदान जाएंगे अन्ना हजारे।
* रामलीला मैदान फिलहाल तैयार नहीं।
* दिल्ली पुलिस ने अन्ना में लिखित में दी इजाजत।
* दिल्ली पुलिस ने जेपी पार्क से निषेधाज्ञा हटाई।
* उत्तरप्रदेश के मैनपुरी में अन्ना समर्थकों ने रोकी रेल।
* अन्ना के समर्थन में आए मुंबई के डब्बेवाले। शुक्रवार को होगी हड़ताल।
* अन्ना ने फिर की शांति बनाए रखने की अपील।
* अन्ना ने आंदोलन को बड़ा रूप देने के लिए देशवासियों को बधाई दी।
* डॉक्टर नरेश त्रेहान करेंगे अन्ना की जांच, 24 घंटे अण्णा के साथ रहेगी डॉ. त्रेहान की टीम।
* अन्ना ने किया सरकारी डॉक्टर से जांच कराने से इनकार।
* किरण बेदी का ट्विट, अन्ना 15 दिन के अनशन का लिए सहमत।
* तिहाड़ जेल में अन्ना ने गुजारी रात।
* अन्ना का अनशन आज भी जारी।
बुधवार का घटनाक्रम
*अन्ना बुधवार रात को भी जेल में ही रहेंगे।
*अरविंद केजरीवाल और किरण बेदी ने पुलिस कमिश्नर बीके गुप्ता से मुलाकात की।
*दिल्ली पुलिस अनशन के लिए तीन सप्ताह का समय देने को तैयार।
*अण्णा को जेल से लेने गई एम्बुलेंस को समर्थकों ने लौटाया।
*जेल के बाहर पूरे उत्साह के जुटे हुए हैं समर्थक।
*केन्द्र सरकार ने अन्ना हजारे के जन लोकपाल विधेयक को खारिज किया।
*प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने अन्ना प्रकरण पर वरिष्ठ मंत्रियों के साथ मंत्रणा की।
*हजारे समर्थकों ने आरोप लगाया कि जेल में अन्ना हजारे को मोबाइल फोन और टीवी का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है।
*अण्णा हजारे के समर्थन में दूसरे दिन भी देश भर में प्रदर्शन और धरनों का दौर जारी रहा।
* सिसोदिया ने कहा अनशन के लिए एक माह की इजाजत चाहते हैं अन्ना। हम रामलीला मैदान पर अनशन के लिए तैयार।
* मनीष सिसोदिया ने कहा कि पुलिस ने 5 दिन की इजाजत दी थी, अण्णा ने किया इनकार।
* प्रशांत भूषण, रविशंकर और मनीष सिसोदिया ने की अनशन में शामिल होने की अपील।
* 3 बजे सभी अण्णा से मिलकर लौटे। समर्थकों से इंडिया गेट पहुंचने की अपील। 4 बजे शुरू होगा मार्च।
* बाबा रामदेव और श्रीश्री रविशंकर भी अण्णा से मिलने जेल पहुंचे।
* दोपहर 12.55 पर जेल का गेट खुला, किरण बेदी, मनीष सिसोदिया, मेधा पाटकर, स्वामी अग्नीवेश, प्रशांतभूषण आदि जेल के अंदर गए।
* लगभग 12 बजे प्रशांत भूषण ने कहा कि जब तक जेपी पार्क जाने की इजाजत नहीं मिलती जेल में ही रहेंगे अन्ना।
* पौने 11 बजे किरण बेदी और स्वामी अग्निवेश के कहा कि अण्णा तिहाड़ से निकलकर जेपी पार्क जाएंगे।
* जेटली ने कहा कि ड्राफ्टिंग समिति में विपक्ष को नहीं रखा है। सरकार को समस्या की जड़ तक जाना चाहिए।
* राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने कहा कि देश घोटालों से त्रस्त है और सरकार में राजनीतिक इच्छाशक्ति का अभाव दिख रहा है।
* प्रधानमंत्री ने कहा कि कानून बनाने का हक संसद का। संसद को उसका काम करने देना चाहिए।
* अण्णा की गिरफ्तारी पर जताया अफसोस।
* प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह का संसद में बयान, अण्णा का रास्ता गलत।
* कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में फैसला, अण्णा हजारे की गिरफ्तारी पर प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह संसद में बयान देंगे।
* अण्णा के समर्थन में रालेगण सिद्धीगांव बंद। अण्णा के गांव में बच्चे, बुढ़े, युवा और महिलाएं सभी सड़क पर।
* 11 बजे तिहाड़ जेल पहुंचेंगे किरण बेदी और प्रशांत भूषण।
* मनीष सिसोदिया ने की तिहाड़ जेल के बाहर इकट्ठा होने की अपील।
* दिल्ली पुलिस लेगी जेपी पार्क पर फैसला।
* गृह सचिव ने कहा, अण्णा देशभर में कहीं भी जा सकते हैं।
* सुबह 10 बजे कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक।
* अण्णा को मिला बाबा रामदेव का समर्थन। आज दिल्ली आएंगे बाबा रामदेव।
* आज दोपहर 4 बजे इंडिया गेट से संसद तक मार्च।
* दिल्ली में अण्णा के समर्थन में ऑटो हड़ताल।
* तिहाड़ जेल के साथ ही छत्रसाल स्टेडियम में भी लोगों की भीड़।
* जेल से छूटकर मनीष सिसोदिया ने डाला जेल के बाहर डेरा।
* अण्णा ने तिहाड़ जेल में गुजारी रात, जेल के बाहर डटे रहे समर्थक।
* दूसरे दिन भी अण्णा का अनशन जारी।
मंगलवार का घटनाक्रम
* अरविन्द केजरीवाल, मनीष सिसोदिया को भी अण्णा के साथ जेल भेजा गया।
* अण्णा को तिहाड़ जेल भेजा गया।
* अण्णा हजारे 7 दिन की न्यायिक हिरासत में
* छत्रसाल स्टेडियम में सीआरपीएफ तैनात।
* अण्णा के समर्थन में जेपी नारायण के आंदोलन में भाग लेने वाले ‘74 चेतना मंच’ नामक संगठन के सदस्य धरने पर बैठ गए।
* किरण बेदी ने किया जमानत लेने से इनकार।
* बेदी ने कहा, मुझे किसी भी वक्त न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा जा सकता है।
* चिदंबरम को नहीं पता, अण्णा कहां है।
* दुनिया में कहीं भी बगैर शर्त प्रदर्शन की इजाजत नहीं।
* दिल्ली में 7000 लोग गिरफ्तार।
* चिदंबरम का बयान, टीम अण्णा ने पुलिस की शर्तें मानने से इनकार किया था।
* पुलिस की तीन कंपनियां स्टेडियम पर तैनात।
* छत्रसाल स्टेडियम के बाहर भी समर्थकों का जमावड़ा, रोड जाम।
* मुंबई में 2 बजे से जेल भरों आंदोलन।
* अण्णा पर लगाया शांति भंग करने का आह्वान।
* प्रणब मुखर्जी ने कहा, विपक्ष ने चिदंबरम को बयान देने से रोका।
* सोनपत में आंदोलनकारियों ने रोकी ट्रेन।
* सरकारी कर्मचारियों से सभी छुट्टी लेकर आंदोलन में शामिल होने को कहा।
* प्रशांत भूषण ने कहा कि बुधवार शाम 4 बजे इंडिया गेट से संसद तक जुलूस।
* उत्तरप्रदेश में अदालतों का कामकाज ठप, वकीलों ने की हड़ताल।
* मुंबई के लोखंडवाला में व्यापारियों ने बंद की दुकानें।
* पुणे-अहमदाबाद मार्ग पर कई किमी का जाम।
* सोलापुर में 1000 से ज्यादा आंदोलनकारी गिरफ्तार।
* संसद की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित।
* लोकसभा में विपक्ष की नेता सुष्मा स्वराज ने प्रधानमंत्री से बयान देने की मांग की।
* आंदोलनकारियों को बवाना इंडस्ट्रियल एरिये में भेजा।
* दिल्ली का छत्रसाल स्टेडियम आंदोलनकारियों से भरा।
* सरकार ने कहा, 12 बजे बजे बयान देंगे गृहमंत्री पी चिदंबरम
* लोकसभा 11.30 और राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित।
* संसद में विपक्ष प्रश्नकाल स्थगित कर बहस की मांग की।
* केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री ने कहा सबको कानून का पालन करना होगा।
* भाजपा सहित सभी विपक्षी दल नाराज।
* लगभग 11 बजे पुलिस ने अण्णा को सिविल लाइन से हटाया।
* अण्णा के समर्थन में पूरे देश में प्रदर्शन
* पुलिस मेस से पुलिस अण्णा को लेकर सिविल लाइन पहुंची।
* राजघाट से किरण बेदी और शांतिभूषण गिरफ्तार।
* किरण बेदी और शांतिभूषण ने जताई नाराजगी। गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने को कहा।
* गिरफ्तारी के बाद देशभर में आक्रोश।
* लगभग 8.15 पर उन्हें पुलिस मेस ले जाया गया।
* अण्णा समर्थकों ने रोका पुलिस से रास्ता।
* अण्णा के साथ ही अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी गिरफ्तार।
* दिल्ली पुलिस ने सुबह 7.30 पर सामाजिक कार्यकर्ता अण्णा हजारे को हिरासत में लिया।
* अनशन त्यागने के लिए हजारे को मनाने में नाकाम रही पुलिस।
RAJESH MISHRA , SPORT to ANNA HAZARE |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें