माओवादी नेता किशन जी मुठभेड़ में मारा गया
कोलकाता। झारखंड-पश्चिम बंगाल की सीमा पर झाड़ग्राम के वीरपुर इलाके के जामबनी में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने शीर्ष माओवादी नेता कोटेश्वर राव उर्फ किशनजी को मार गिराया। पुलिस ने किशनजी के मारे जाने की पुष्टि कर दी है। झारखंड सरकार ने किशनजी पर रखा था दस लाख का इनाम।
किशन जी अपनी करीबी सुचित्रा महतो के साथ सुरक्षा बलों को चकमा देकर फरार हो गए थे। सुचित्रा बीते मार्च मुठभेड़ में मारे गए माओवादी नेता शशधर महतो की पत्नी है। किशनजी और सुचित्रा महतो को पकड़ने के लिए पुलिस ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मेदिनीपुर जिले में अभियान चलाया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें