अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 23 वर्ष गुजारने वाले सचिन के रिकॉर्डों की संख्या इतनी है कि अगर आप उसे एक-एक करके लिखें तो एक किताब लिखी जा सकती है। सचिन के उन रिकॉर्डों पर एक नजर-
* 463 एकदिवसीय में 18426 रन, 49 शतक और 95 अर्धशतक, एकदिवसीय में बल्लेबाजी औसत 44.83, सर्वाधिक 200 रन नाबाद।
* 188 टेस्ट मैचों में 15470 रन, 51 शतक और 65 अर्धशतक, टेस्ट में बल्लेबाजी औसत 55.44, सर्वाधिक 248 रन नाबाद।
* एकदिवसीय में 154 विकेट और टेस्ट में 45 विकेट
* सचिन राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित पहले क्रिकेट खिलाड़ी हैं।
* 2008 में पद्म विभूषण से सम्मानित।
* देश से सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार ‘भारत रत्न’ के प्रबल दावेदार।
* टेस्ट और एकदिवसीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी।
* सबसे ज्यादा मैच ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी।
* एकदिवसीय में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरिज जीतने वाले खिलाड़ी।
* एकदिवसीय के एक मैच में 200 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी।
* विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी, विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने का खिलाड़ी।
* एकदिवसीय और टेस्ट में अन्य खिलाड़ियों के साथ मिलकर सर्वाधिक शतकीय भागीदारी बनाई है।