तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे भाषा के विशेषज्ञ पढ़कर कहें कि ये कलम का छोटा सिपाही ऐसा है तो भीष्म साहनी, प्रेमचंद, महादेवी वर्मा, जयशंकर प्रसाद, सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला', हरिवंश राय बच्चन, फणीश्वर नाथ रेणु आदि कैसे रहे होंगे... गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.

LATEST:


सचिन स्पेशलः सचिन के रिकॉर्ड

आज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का का 39वां जन्मदिन है। सचिन का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था। देश भर में उनके फैंस उनके जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 23 वर्ष गुजारने वाले सचिन के रिकॉर्डों की संख्या इतनी है कि अगर आप उसे एक-एक करके लिखें तो एक किताब लिखी जा सकती है। सचिन के उन रिकॉर्डों पर एक नजर-
* 463 एकदिवसीय में 18426 रन, 49 शतक और 95 अर्धशतक, एकदिवसीय में बल्लेबाजी औसत 44.83, सर्वाधिक 200 रन नाबाद।
* 188 टेस्ट मैचों में 15470 रन, 51 शतक और 65 अर्धशतक, टेस्ट में बल्लेबाजी औसत 55.44, सर्वाधिक 248 रन नाबाद।
* एकदिवसीय में 154 विकेट और टेस्ट में 45 विकेट
* सचिन राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित पहले क्रिकेट खिलाड़ी हैं।
* 2008 में पद्म विभूषण से सम्मानित।
* देश से सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार ‘भारत रत्न’ के प्रबल दावेदार।
* टेस्ट और एकदिवसीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी।
* सबसे ज्यादा मैच ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी।
* एकदिवसीय में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरिज जीतने वाले खिलाड़ी।
* एकदिवसीय के एक मैच में 200 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी।
* विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी, विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने का खिलाड़ी।
* एकदिवसीय और टेस्ट में अन्य खिलाड़ियों के साथ मिलकर सर्वाधिक शतकीय भागीदारी बनाई है।