तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे भाषा के विशेषज्ञ पढ़कर कहें कि ये कलम का छोटा सिपाही ऐसा है तो भीष्म साहनी, प्रेमचंद, महादेवी वर्मा, जयशंकर प्रसाद, सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला', हरिवंश राय बच्चन, फणीश्वर नाथ रेणु आदि कैसे रहे होंगे... गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.

LATEST:


सचिन की रिकॉर्ड बादशाहत

<b>वनडे में भी सचिन की रिकॉर्ड बादशाहत</b>
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने रविवार को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 23 साल के अपने करियर में सचिन ने 463 वनडे मैच खेले और 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए। 

इस महान खिलाड़ी ने अपने खेल से क्रिकेट को नई बुलंदियों पर तो पहुंचाया ही, साथ ही रिकॉर्ड की ऐसी फेहरिस्त बनाई जिसे हासिल करना प्रत्येक क्रिकेट खिलाड़ी का सपना हो सकता है। सचिन के रिकॉर्डों की सूची बहुत लंबी है। सचिन को यदि रिकॉर्डों का पर्याय कहा जाए तो वह अनुचित नहीं होगा। उनके वनडे करियर की महत्वपूर्ण उपलब्धियां कुछ इस प्रकार हैं- 

  • -अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी।
  • -वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी 
  • -वनडे मुकाबले में सबसे ज्यादा 49 शतक
  • -वनडे मुक़ाबले में सबसे ज्यादा मैन आफ् द सीरीज
  • -वनडे में सबसे ज्यादा मैन आफ् द मैच
  • -एकदिवसीय मैंचों में सर्वाधिक बार 90 रन से ऊपर आउट 
  • -वन डे में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी
  • -विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड
  • -विश्व कप में सर्वाधिक मैन आफ द मैच का खिताब
  • -2003 के विश्वकप में सर्वाधिक 673 रन 
  • -2003 के विश्वकप में मैन आफ द टूर्नामेंट का खिताब
  • -आईसीसी की टॉप 10 की रैंकिंग में 10 वर्षों तक कायम रहने वाले पहले खिलाड़ी
  • -राजीव गांधी खेल रत्न पाने वाले पहले एवं एकमात्र क्रिकेटर
  • -एक कैलेंडर वर्ष में वनडे में 1894 रन बनाने का रिकॉर्ड
  • -आस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक मैन आफ द मैच का खिताब
  • -सौरव गांगुली के साथ 128 मैचों में सर्वाधिक 6271 रनों का ओपनिंग रिकार्ड
  • -1999 के विश्वकप में राहुल द्रविड़ के साथ 331 रनों की सर्वाधिक साझेदारी का रिकॉर्ड
  • -छह बार 200 रन की साझेदारी निभाने का रिकॉर्ड 
  • -क्रिकेट खेलने वाले करीब सभी देशों के खिलाफ वनडे में 1000 रन का रिकार्ड
  • -तेंदुलकर 15000 रन बनाने के साथ 150 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी।