तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे भाषा के विशेषज्ञ पढ़कर कहें कि ये कलम का छोटा सिपाही ऐसा है तो भीष्म साहनी, प्रेमचंद, महादेवी वर्मा, जयशंकर प्रसाद, सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला', हरिवंश राय बच्चन, फणीश्वर नाथ रेणु आदि कैसे रहे होंगे... गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.

LATEST:


आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा सफल रहे सचिन


आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा सफल रहे सचिन
एकदिवसीय क्रिकेट के बेताज बादशाह सचिन तेंदुलकर अपने शानदार वनडे करियर में आस्ट्रेलिया और श्रीलंका जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ सबसे ज्यादा सफल रहे हैं। सचिन ने रविवार को एकदिवसीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी। 23 वर्षों के अपने शानदार करियर में 463 मैचों में 18426 रन बनाने वाले सचिन का औसत 44.83 रहा है और उन्होंने विश्व रिकार्ड 49 शतक तथा 96 अद्र्धशतक बनाए हैं।

अपने करियर में वह आस्ट्रेलिया तथा श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा सफल रहे। अपने पहले वनडे में खाता नहीं खोल पाए सचिन ने एकदिवसीय क्रिकेट में रिकार्डों के इतने अंबार लगाए जिन्हें गिन पाना मुश्किल है। सचिन ने आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 3000 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 मैचों में 3077 रन और श्रीलंका के खिलाफ 84 मैचों में 3113 रन बनाए हैं।

सचिन ने इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ 69 मैचों में 2526 रन, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 57 मैचों में 2001 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ 42 मैचों में 1750 रन, वेस्टइंडीज के विरद्ध 39 मैचों में 1573 रन, इंग्लैंड के खिलाफ 37 मैचों में 1455 रन और जिम्बाब्वे के खिलाफ 34 मैचों में 1377 रन बनाए हैं।