राजेश मिश्रा, कोलकाता |
बाबा रामदेव के कोमा में जाने का खतरा
बाबा के अनशन का आज आठवां दिन है और उनकी हालत ठीक नहीं है। अगर उन्होंने अन्न लेने से मना करना जारी रखा तो उनके कोमा में जाने का खतरा हो सकता है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का कहना है कि जैसा मैंने बाबा को देखा है और जिस तरह उनकी हालत है, उसमें सुधार नहीं हुआ तो बाबा कोमा में भी जा सकते हैं। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि वह लगातार मेहनत कर बाबा की हालत को नियंत्रण से बाहर नहीं होने दे रहे हैं। उन्हें बैठने और बोलने में अभी भी तकलीफ हो रही है।
आपका मत
क्या बाबा रामदेव को अब अपना अनशन तोड़ देना चाहिए? लेकिन अभी तक केंद्र सरकार ने उनकी विदेशों में जमा काला धन वापस लाने पर कोई आश्वासन नहीं दिया है? तो क्या बाबा की लड़ाई अधूरी रह जाएगी? आप अपनी राय सभी के साथ साझा कर सकते हैं। लेकिन किसी भी आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए पाठक स्वयं जिम्मेदार होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें